शनिवार, 10 दिसंबर 2016

सर्दी में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए

सर्दी का मौसम आ गया है यह मौसम कई मायने में बहुत अच्छा होता है तो कई मायने में ख़राब भी लेकिन मौसम तो आते जाते रहता है क्योंकि इसपे किसी का जोर नहीं चल सकता है लेकिन हम अपने आप पे जोर चला सकते है और Decide कर सकते है कि हमे क्या करना है और क्या नहीं करना है तो आइये हम आपको बता दे की क्या करने से आपको फायदा होगा और क्या करने से नुकसान।

भारत देश ही ऐसा देश है जहाँ हरेक मौसम का लुप्त उठाया जा सकता है। सर्दी का मौसम सेहत के हिसाब से सबसे मस्त मौसम इस मौसम में आप कुछ भी खा के पचा सकते है।

सर्दी के मौसम में पाचन क्रिया  तीव्र होती है इसलिए भूखे नहीं रहे क्योंकि भूखे रहना नुकसानदायक  हो सकता है, इस दौरान घी, मक्खन, उड़द की दाल, गाजर का हलवा, गोंद के लड्डू, तिल के लड्डू,च्यवनप्राश ,बादाम पाक , मूंगफली, इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य बेहतर  रहता है ।

सर्दी का मौसम बच्चे के लिए बेहद संजीदा होता है इसलिए इस मौसम में बच्चे का काफी धयान रखना चाहिए उन्हें ठंढा पानी नहीं देना चाहिए क्योंकि उससे झुकाम होने का डर बना रहता है।

अगर सर्दी जुखाम होता है तो ये नुस्खे अपनाये।

एक ग्लॉस गरम दूध ले और उसमें एक   चमच्च हल्दी का पाउडर मिलायेऔरफिर पी ले राहत महसूश करेंगे।

जुकाम एवं नाक बंद होने पर नमक और गर्म पानी से गरारे करे तथा गरम पानी में विक्स जैसी दवा  भाप लेना बहुत फायदेमंद है|

नीतीश कुमार को नए साल का डर क्यों सता रहा है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा पे निकले हुए है लेकिन यात्रा के दौरान ही उन्हें नया साल का डर सताने लगा है 
Nitish kumar threat police officer

बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागु है इसके बाबजूद नीतीश कुमार को लग रहा है कि कुछ लोग नए साल का स्वागत शराब के साथ कर सकते है या हुरदंग मचा सकते है शराब पीकर और अगर ऐसा होता है तो उनके अभियान को धक्का लगेगा क्योंकि वो इसी मुद्दे को लेकर 2019 का चुनाव लड़ना चाहते है।

नीतीश अपने निश्चय यात्रा के तीसरे चरण के दौरान आज पूर्णिया में थे वो जनता से शराब बंदी को लेकर फीडबैक ले रहे थे तभी कुछ आशंका हुआ और वही से राज्य के सभी थानेदार को हरका दिया ।

नीतीश कुमार ने कहा जिस भी थानेदार के एरिया में ऐसा कुछ हुआ तो उनका खैर नहीं उनपर कड़ी से कड़ी करवाई की जायेगी।

नीतीश कुमार आये दिन यात्रा पे निकलते है ताकि जमीनी हकीकत क्या है मालूम हो सके इसी दौरान किसी ने उन्हें कहा की नया साल के लिए अभी से जुगाड़ लगाया जा रहा है फिर क्या था नीतीश ने ऐलान कर दिया की मेरे कान तक ऐसी कोई खबर नहीं आनी चाहिए।

बादशाह का वीडियो वायरल हो गया है क्या आप ने देखा

अपने रैप गाने को लेकर मशहूर रैप सिंगरआदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया उर्फ़ बादशाह को तो सभी जानते है बादशाह ने देसी हिप हॉप के अलावा बॉलीवुड के लिए भी कई गाने गाए है लेकिन अभी एक गाना है जो बहुत वायरल हो रहा है शायद आपलोग अभी तक नहीं देखे होंगे।
Latest Badshah video song www.sachhikhabars.blogspot.in

बादशाह ने इंजीनियरिंग कर रखी है वो सिविल इंजीनियर थे लेकिन इन्होंने उसे छोड़कर गायकी में आ गए जिस कारण से पापा ने थप्पड़ भी लगाया था।

बादशाह कहते है कि लोगो के जीवन में बहुत टेंशन है और मैं उसी टेंशन को कम करना चाहता हूं शाहरुख खान को बादशाह पसंद करते है ।
Latest Badshah video song www.sachhikhabars.blogspot.in

बादशाह ने अपने कैरियर की शरूआत मशहूर रैप सिंगर यो यो हनी सिंह के साथ साल 2006 में की थी और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज किस मुकाम पे है सभी जानते हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा नीतीश कुमार ईमानदार नेता है

नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी माने जाने वाले नीतीश कुमार बीजेपी को अब अच्छे लगने लगे है और नीतीश को नरेंद्र मोदी का फैसला असल में बात क्या है क्या दोनों एक होना चाहते है या कुछ और है।

Nitish kumar with narendra modi www.sachhikhabars.blogspot.com
नोटबंदी जब से हुई है तब से सारा विपक्ष नरेंद्र मोदी के खिलाफ है काला दिवस मना रहा है और इधर नीतीश कुमार फैशले का स्वागत कर रहे है वो भी सर्वाजनिक मंच से ऐसा सिर्फ नीतीश कुमार के तरफ से ही नहीं है।

बीजेपी भी नीतीश कुमार के तारीफ़ में पूल बाँध रही है पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नीतीश कुमार की तारीफ़ कर चुके है और अब ताजा मामला राजनाथ सिंह से जुड़ा हुआ है जिन्होंने नीतीश कुमार को ईमानदार नेता बताया है।
Nitish kumar with rajnath singh www.sachhikhabars.blogspot.com

आपको बता दे की नीतीश कुमार लालू और कांग्रेस साथ मिलकर बिहार में सरकार चला रहे है जो की बीजेपी के खिलाफ है अब ऐसे में बात उठता है कि असल में माजरा क्या है। वैसे भी राजनीती में कोई अस्थाई दोस्त और दुश्मन नहीं होता है।

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016

राहुल गांधी बोले मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा

आज राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज किया है कि अगर मैं बोलूंगा तो प्रधानमंत्री संसद में टिक नहीं पायेंगे।जब से नोटबंदी हुआ है देश में तब से सभी विपक्षी दल संसद से सरक तक प्रधानमंत्री को घेरने में लगा हुआ है ।
Rahul gandi challenge narendra modi

 शुक्रवार को राहुल गांधी ने ताबर तोर हमला किया उनका कहना था कि नोटबंदी का फैसला फालतू है सरकार को इसे वापस लेना चाहिए।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री में संसद से भागने का आरोप भी लगाया उनका कहना था कि सरकार बहश से भाग रही है क्योंकि वो जानते है अगर बहश हुई तो वो टिक नहीं पाएंगे।

प्रधानमंत्री मुझे बोलने का मौका नहीं दे रहे है वो जानते है कि अगर मैं बोला तो उनका पूरा पोल खुल जाएगा क्योंकी मैंने पूरी तैयारी कर रखी है।

सरकार कहती है इससे देश को फायदा होगा मई बोलता हूं इससे सबसे ज्यादा किसान को घटा होगा और मैं इसे साबीत भी कर सकता हूँ सिर्फ एक बार मौका मिल जाए बोलने को।

मोदी जी कहते है paytm इसका मतलब हुआ पे टू मोदी ।

नोटेबंदी आजाद देश का सबसे बड़ा स्कैम है और मैं इसे साबित करूँगा इस फैशले के पीछे का राज बताऊंगा देश की भोली भाली जनता को मोदी सरकार ने क्यों ये फैसला लिया है।

पैसें आज ही बैंक से नीकाल ले नहीं तो होगी भारी परेशानी

नोटेबंदी हुए महीनो से ज्यादा हो गया है लेकिन परेशानी अभी भी बनी हुई है। क्योंकि पब्लिक को पर्याप्त मात्रा में पैसा नहीं मिल रहा है ऐसा नहीं है की स्तिथि में सुधार नहीं हुआ है मगर पहले जैसा नहीं इसीलिए हमे सतर्क रहने की जरुरत है।

इस नगदी संकट में बैंक में तीन दीन की छुट्टी आपकी परेशानी बढ़ा सकती है क्योंकि शुक्रवार के बाद बैंक मंगलवार को ही खुलेगा इसलिए बैंक के जो भी काम है वो शुक्रवार को ही निपटा ले इससे आपकी परेशानी नहीं बढ़ेगी।

महीने के दूसरे और चौथे शानिवार को बैंक में छुट्टी होती है और आने वाला शानिवार दूसरा शानिवार है इस महीने का इसलिए शानिवार को छुट्टी रहेगी 11दिसंबर को रविवार की छुट्टी  और फिर सोमवार 12 दिसंबर को बारावफात की छुट्टी है।

बैंक तीन दीन लगातार बंद होने के कारण सभी लोग पैसे एटीएम से निकालेंगे और एटीएम पे प्रेशर ज्यादा रहेगा जिससे पैसे की परेशानी हो सकती है

क्या दिल्ली यूनवर्सिटी का क्रेज़ घट रहा है

दिल्ली यूनवर्सिटी ने दाखिला की तारीख को अब 30 अगस्त कर दिया है। क्योंकि यूनिवर्सिटी की लगभग 6000 सीटे खाली रह गयी है ये वही दिल्ली यूनिवर्सिटी है जहाँ दाखिला लेने के लिए स्टूडेंट में मारा मारी होती थी लेकिन आज स्टूडेंट जा नहीं रहे है कारण क्या है ये हमे अभी नहीं पता है शायद स्टूडेंट को पता हो।
Delhi university admission date

दाखिला लेने की तारीख को बढ़ाने की तारीख यूनिवर्सिटी प्रशासन और डीन स्टूडेंंट वेलफेयर की बुधवार को लंबी चली बैठक के बाद  लिया गया। उनका कहना था की बची सीटोंं पर दाखिला शुरू होने से हजारोंं छात्रोंं को फायदा होगा इसलिए ऐसा किया गया है।

यूनिवर्सिटी ने जो तारीख का ऐलान किया है दाखिला लेने को वो इस प्रकार से है।

पहली कटऑफ लिस्ट  20 अगस्त को सुबह 9 बजे जारी होगा   और प्रमाणपत्रोंं की जांच और दाखिला 20 से 22 अगस्त तक प्रतिदिन 1 बजे तक लिया जाएगा।

दूसरी कटऑफ लिस्ट 24 अगस्त को सुबह 9 बजे तक जारी होगा और कटऑफ लिस्ट के अनुसार दाखिला 24-26 अगस्त तक प्रतिदिन 1 बजे तक लिया जाएग।

तीसरी कटआफ लिस्ट 29 अगस्त को 9 बजे तक जारी होगा और कटऑफ लिस्ट के तहत दाखिला 29 से 30 अगस्त को 1 बजे तक लिया जाएगा।

अब जियो अकेला राज नहीं करेगा बाजार में

अब जियो अकेला राज नहीं करेगा बाजार में क्योंकि सभी कंपनी अपनी नयी ऑफर के साथ जियो को टक्कर देने का मन बना लिया है। जियो के बाद अब एयरटेल ने भी खास ऑफर लेके आ रहा है अपने ग्राहक के लिए जिसे सुनकर एयरटेल के ग्राहक खुश हो जाएंगे।

जियो के बढ़ते प्रभाव को देख कर दूसरे कंपनी को अपने प्लान को बदलना एक मजबूरी जैसा हो गया है। अभी तक आप जियो से फ्री वॉइस कालिंग का मजा ले रहे थे अब एयरटेल ने फ्री वॉइस कालिंग और डेटा प्लान लांच कर दिया है

आइये आपको बताते है अलग अलग कंपनी के प्लान।
1 जियो
जियो का शुरूआती प्लान 149 रूपये का है जिसमे 300 MB 4G डाटा मिलेगा और 50 MB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा जिससे सोशल मीडिया और इंटरनेट सर्फिंग कर सकेंगे।

2 एयरटेल
जियो के तर्ज पर ही एयरटेल ने भी 145 रूपये का प्लान ला रहा है जिसमे आप लोकल एसटीडी फ्री कॉल कर सकते है साथ में 300MB 4G डाटा भी मिलेगा इस्तेमाल करने को।

3 बीएसएनएल
BSNL कहा पीछे रहने वाली थी उसने भी मन बना लिया है वो भी 148 रूपये में देश भर में फ्री कॉल और 300MB डाटा देने जा रही है।

4 वोडाफ़ोन
वोडाफ़ोन ने भी संकेत दिए है कि वो अब 255 में 1GB 4G डाटा के जगह 2 GB 4GB डाटा उपलब्ध कराएगी।

गुरुवार, 8 दिसंबर 2016

पूनम पांडे ने ठण्ड के मौसम में अपने प्रशंशक के लिए गर्मी ला दी है

Poonam pandey in maldiv www.sachhikhabars.blogspot.in
पूनम पांडे को आपलोग जानते ही होंगे हां मॉडल से हीरोइन बनी पूनम पांडे जो आये दिन तहलका मचाती रहती है अपने नए नए अंदाज से इस बार उन्होंने ठण्ड के मौसम में अपने प्रशंशक के लिए गर्मी ला दी है।
Poonam pandey in maldiv www.sachhikhabars.blogspot.in
पूनम पांडे अभी छुट्टी मनाने निकली हुई है मालदीव लेकिन उन्होंने अपने प्रशंशक को नहीं भुला है मालदीव जाकर भी वहाँ से फोटो भेजती रहती है।
Poonam pandey in maldiv www.sachhikhabars.blogspot.in
लेकिन इस बार उन्होंने सिर्फ फोटो नहीं भेजा है बल्कि एक सवाल भी किया है कि उन्हें बाल कटवा लेना चाहिए या नहीं तो उनके प्रशंशक उन्हें सुझाव देंगे या नहीं ये तो बाद में पता चलेग लेकिन आपलोग तत्काल उनके छुट्टी की तस्वीर देख सकते है।

देह व्यापार में फसी मॉडल अर्शी खान ने पुणे पुलिस पे लगाया गंभीर आरोप

पुणे पुलिस ने कुछ दिन पहले मॉडल अर्शी खान को देह व्यापार चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया था।लेकिन वो भागने में कामयाब हो गयी थी साथ में एजेंट विपुल को भी हिरासत में लिया गया था।
Arshi khan sachhikhabar.blogspot.in

कहानी में अब नया मोड़ आ गया है मॉडल ने उल्टा पुणे पुलिस पे ही गंभीर आरोप लगा रही है अर्शी ने एक वीडियो जारी किया है और साथ ही ह्यूमन राइट्स कमीशन में भी पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
Arshi khan sachhikhabars.blogspot.in

विडियो ने काफी सनसनी फैला राखी है जिसमे पुलिस द्वारा शारीरिक संबंध बनाने की बात कही गयी हैअर्शी का कहना है कि जब उन्होंने शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया तो उन्होंने 15 लाख का डिमांड कर दिया।

पुणे पुलिस कह रही है कि ऐसी कोई बात नहीं है।अर्शी और विपुल के खिलाफ काफी सबूत है।पुलिस का कहना है कि हमारे पास दोनों की बाते रिकॉर्ड है जो काफी है



घबराइए नहीं अब होने जा रही है शराब की होम डिलीवरी

Supreme court sacchikhabars.blogspot.in
शराब की होम डिलिवरी की बाते सुनकर बहुत आदमी की बाँछे खिल गयी होगी लेकिन असल में ऐसी कोई बात नहीं है।यह तो सुप्रीमकोर्ट द्वारा किया गया कटाक्ष है शराब वैपारियो के साथ मामला यह है कि बुधवार को सुप्रीमकोर्ट में विरोध किया जा रहा था शराब कारोबारियों द्वारा राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गो पर शराब की दुकानें हटाए जाने का तभी दलीलों से नाराज होकर सुप्रीमकोर्ट ने तंज कसा क्यों नशराब की होम डिलीवरी  शुरू कर देते।

बुधवार को जब सुनवाई चल रही थी तो कई राज्य के वकीलों ने अपनी बात रखी सभी की अपनी अपनी दलीले थी जम्मू कश्मीर के वकील ने कहा जम्मू कश्मीर एक पहाड़ी छेत्र है और अगर यहाँ रोड किनारे से दुकान को हटाकर कही और ले जाया जाए तो आदमी के पहुँच से दूर हो जाएगा और लोगो को परेशानी उठानी पर सकती है। इसी बात से नाराज होकर मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर की पीठ ने व्यंग करते हुए कहा क्यों न होम डिलीवरी ही शुरू कर दी जाए ताकि कोई परेशानी ही न हो।
Liquor ban sacchikhabars.blogspot.in



पंजाब सरकार के तरफ से वकील ने राजस्व घाटा के बारे में दलील दिया उनका कहना था क़ी इससे राज्य को सालाना 1000 करोड़ का घाटा होगा । यह बात सुनकर कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार  की पहली प्राथमिकता लोगो के जीवन को सुरक्षित रखना है लेकिन हरेक वर्ष दुकान की संख्या बढ़ती चली जा रही है जो की चिंताजनक बात है।

पंजाब सरकार के तरफ से वकील निखिल नायर ने और भी कई दलीले दी उन्होंने कहा कोर्ट को हाईवे से दुकान हटाने का आदेश अप्रैल 2017 से देना चाहिए क्योंकि इससे काफी राजस्व का घाटा होगा।

बुधवार, 7 दिसंबर 2016

नीतीश कुमार को टक्कर देंगे लालू का बड़ा बेटा तेजप्रताप यादव

आप सभी जानते है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है जिसके मुख्यमंत्री है नीतीश कुमार लेकिन कुछ दिनों से महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है कभी  खबर आती है कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ जा रहे है तो कभी कांग्रेस कहती है गठबंधन कभी भी टूट सकता है फिर एकाएक नीतीश कुमार राजद के मीटिंग में पहुँच जाते है और सब कुछ सही दिखाने की कोशिश होती है लेकिन असल में ऐसा है नहीं।

क्योंकि अब नया मामला यह है की  तेजप्रताप यादव जो की स्वास्थ मंत्री भी है उन्होंने नीतीश कुमार को टक्कर देने का मन बना लिया है 

कुछ दिन पहले ही नीतीश कुमार जनता से सुझाव लेने के लिए लोक संवाद कार्यक्रम की शुरुआत किया है जो की जनता दरवार के बदले शुरू हुआ है बस क्या था तेजप्रताप ने भी पटना में स्टाल लगा के जनता से सुझाव मांगना शुरू कर दिए सोचने वाली बात यह है कि अगर सरकार के मुखिया सुझाव ले ही रहे है तो स्वास्थ मंत्री को क्या जरुरत पर गयी।

भाजपा को बैठे बिठाये मुद्दा मिल गया है वो इस मुद्दे पे महागठबंधन को घेर सकती है वो ये भी कह सकती है कि शायद लालू परिवार को नीतीश कुमार पे भरोसा नहीं है।

अब देखना ये है की अगर भाजपा ये मुद्दा उठाती है तो महागठबंधन का जबाब क्या होता है तत्काल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा पे है और वो सार्वजनिक मंच से भी जबाब दे सकते है।

नोटबंदी से आम आदमी को कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा


नोटबंदी से आम आदमी को कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा है जनता को लग रहा था की अगर काला धन वापस आता है सरकार के पास तो लोन के क़िस्त में कटौती की जायेगी लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है जो लोग  ईएमआई कम होने के आस लगाए बैठे थे उन्हें बड़ा धक्का लगा है.

नई क्रेडिट पॉलिसी का एलान करते हुए उर्जित पटेल  ने रेपो रेट 6.25 फीसदी बरकरार रखा है  इसका सीधा मतलब है की ब्याज दरो में कोई कटौती नहीं की जायेगी साथ ही उर्जित पटेल  ने विकास दर कम होने की बात भी की  नोटबंदी से पहले 7.6 फीसदी विकास दर का अनुमान था जो घटकर  अब 7.1 फीसदी रहने की उम्मीद   है.

रेपो रेट किसे कहते हैं
बैंक एक से तीन दिन के लिए रिजर्व बैंक से कर्ज लेते हैं और इस कर्ज पर रिजर्व बैंक जिस दर से ब्याज वसूलता है उसे रेपो दर कहते है